भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पेंशनर्स का किया सम्मान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री राजीव रंजन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का उदघाटन करते हुऐ बताया गया कि बैंक द्वारा समाज के आर्थिक उत्थान के साथ ही सामाजिक सेवा बैंकिंग के अन्तर्गत सामाजिक क्रियाकलापों में निरंतर सहभागिता की जाती रही है ताकि समाज के सर्वागीण विकास में बैंक अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर सके । उन्होने बताया कि पेंशनर्स हमारे बैंक के द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के ब्रांड एम्बेसडर हैं तथा प्रत्येक सदस्य अपनी भूमिका के निर्वहन द्वारा सक्रिय भागीदारी एवं सकारात्मक सहयोग प्रदान कर समाज एवं संस्था को एक नई दिशा प्रदान करने के प्रति सदैव तत्पर एवं समर्पित है ।मुख्य शाखा के मुख्य प्रबन्धक श्री राजेश कुमार, एसएमई रेलवे रोड शाखा के मुख्य प्रबन्धक श्री जितेन्द्र वर्मा एवं प्रबन्धक (मा०सं०) श्रीमती ज्योति रानी द्वारा बैंकिंग एवं सामाजिक परिवेश में पेंशनर्स द्वारा प्रदान किये जा रहे सकारात्मक सहयोग एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु उनका हार्दिक अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया गया ।पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण श्री एस०डी० शर्मा एवं श्री राकेश भटनागर द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंक एवं स्टाफ सदस्यों का आभार प्रकट किया गया । इस समारोह को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु श्री नवनीत कुमार, क्षेत्रीय सचिव एवं मौ0 आसिफ का विशेष योगदान रहा ।
0 टिप्पणियाँ