कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से नकदी समेत चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने मोहल्ला बेरियान निवासी नईम, पठानपुरा निवासी उस्मान और फरमान को गांव लबकरी के समीप से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों आरोपितों ने गत वर्ष नौ सितंबर को गांव घ्याना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरी के अलावा मोहल्ला पठानपुरा में तालिब के मकान से घरेलू सामान और नकदी चोरी की थी। गांव कुरड़ी में प्रभात कुमार के ट्यूबवैल से मोटर के तांबे का तार भी चोरी किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पैसों की कमी के चलते वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी किए गए सामान को वह गांव लबकरी के जंगल में बने एक बाथरुम में छिपा देते थे तथा बाद में मौका मिलने पर उसे बेच देते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास सेचार हजार 700 रुपये की नकदी, तांबे के तार समेत काफी संख्या में चोरी किया गया सामान भी बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ