Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लामिया डिग्री कॉलेज में हुआ बीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन

इस्लामिया डिग्री कॉलेज में हुआ बीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन

रिपोर्ट सुमित चौधरी

देवबंद-इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में बीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कविता, गीत, गजल, नाटक आदि के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विभागाध्यक्ष डॉ० मौ. अखलाक ने सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए और पुराने छात्रों को एक दूसरे से रूबरू कराने के साथ-साथ कालेज और विभाग की उपलब्धियां से अवगत कराना होता है। प्राचार्य डॉ वकील अहमद ने कॉलेज में हुए स्पोर्ट्स में सफल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं मैडल देकर सम्मानित करने के साथ-साथ अपने लक्ष्य की ओर समर्पण और जुनून के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा छात्र-छात्राओं को कॉलेज में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले पी.जी. कोर्सेज जैसे कि एमबीए/एमसीए के बारे में बताते हुए समझाया कि भविष्य में इन कोर्सेज को करने के उपरांत क्या कैरियर ऑप्शन हो सकते हैं, जिससे छात्र-छात्राएं अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अभिलाषा भारद्वाज एवं डॉ. तलहा कमाल ने किया। सुहेल और ज़ोया मिस्टर एवं मिस फेयरवेल चुने गए।आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में  कॉलेज के प्राध्यापकगण डॉ० अनवर पाशा, डॉ० रहमत, डॉ० धरेंद्र कुमार, डॉ० सरवेज अली, श्री सुमित कुमार आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में नेहा, निशी, गौरव, प्रथम, इकरा, मारिया, मरहबा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार