Ticker

6/recent/ticker-posts

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 146 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 146 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

एस.बी.ड़ी. जिला चिकित्सालय एवं शैख़ उल हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज नें सयुंक्त रूप से रक्तकेंद्र में 146 यूनिट रक्त एकत्रित किया

संत निरंकारी सत्संग भवन गंगोह रोड ब्रांच सबदलपुर कुम्हारहेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर-सबदलपुर- कुम्हारहेड़ा-मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सबदलपुर कुम्हारहेड़ा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का शुभांरभ भाजपा नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, संयोजक धीर सिंह, मुखी राजीव कुमार, संचालक सुनील कुमार के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी नें कहा कि रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी, उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सकारात्मक और समाजसेवी गतिविधि है, रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनदायी कार्य है जो कई लोगों की जीवन बचाने में मदद करता है।
संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन इस तरह के रक्तदान शिविरों से जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध होता है।, लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है।, समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन और इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों को इस सकारात्मक कार्य के लिए धन्यवाद और बधाई । संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सबदलपुर कुम्हारहेड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में 146 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसमें एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय के रक्तकेंद्र एवं शैख़ उल हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में दिया गया। संचालक सुनील कुमार ने बताया कि संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके। ब्रांच मुखी राजीव कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, साध संगत, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

80 वर्षीय वृद्धा की गला रेतकर हत्या, गांव में सनसनी