Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से लखनऊ में की मुलाक़ात

पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से लखनऊ में की मुलाक़ात

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर-सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने जनपद के समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। 

पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से प्रदेश में वोट चोरी रोकने तथा वोट चोरों पर नज़र बनाये रखने हेतु जनपद स्तर पर तेज़ तर्रार ज़िम्मेदार साथी को इलेक्शन इंचार्ज तैनात किये जाने और लखनऊ स्थित कार्यालय से इसकी मॉनिटरिंग के किये टीम गठित किये जाने की माँग की। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि अपने वोटों की रक्षा करना हम सबकी संयुक्त ज़िम्मेदारी है।  अखिलेश यादव ने कहा कि वोट बनना, वोट बचाना, वोट डलवाने से लेकर वोट गिनने तक जनता को सतर्क रहना होगा तभी लोकतंत्र बचेगा। पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने कहा है कि भाजपा गरीबों का वोट कटवा रही है। भाजपा की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। प्रदेश की जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाएगी तथा पीडीए का हर वर्ग भाजपा नीत एनडीए का सफ़ाया करने को तैयार है। पीडीए के नायक अखिलेश यादव ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पूर्व विधायक माविया अली व पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और सभी का केवल एकमात्र उद्देश्य समाजवादी पार्टी सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होना चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, हाथरस लोकसभा से प्रत्याशी रहे जसवीर वाल्मीकि, प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, पुष्पेंद्र प्रमुख, आरिफ ख़ान एक्सपोर्टर, नरेंद्र कौशिक, आकाश कश्यप, सैयद हस्सान पीआरओ व मीडिया प्रभारी पूर्व सांसद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बारिश में गिरी कच्चे मकान की छत