Ticker

6/recent/ticker-posts

मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर आईजी से मिले -डॉ. राहुल भारती

मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर आईजी से मिले -डॉ. राहुल भारती

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर- समाजवादी पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में हुई मॉब लांचिंग की घटना पर रोष जताते हुए आईजी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है।

रविवार को पार्टी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राहुल भारती ने उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के आईजी राजीव स्वरूप से मुलाक़ात की और सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर निवासी रिज़वान मलिक के साथ हुई  मॉब लिंचिंग के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा। डॉ. राहुल भारती ने आईजी को बताया कि मॉब लिंचिंग करने वाले आरोपियों को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है तथा जब तक इस तरह की घटनाओं पर सख़्त एक्शन नहीं लिया जाता तब तक इस तरह की सोच के लोगों के हौसले बुलंद रहेंगें। श्री भारती ने मॉब लिंचिंग का शिकार पीड़ित रिजवान मलिक के दोषियों को कड़ी सज़ा दिए जाने तथा इस संबंध में दर्ज की गई एफ़आईआर में मॉब लिंचिंग, लूट व अन्य धाराओं को बढ़ाने की माँग करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु आंदोलन करने की बात कही। इस दौरान समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सत्यम पनियाला, राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा राजीव भारती, पूर्व प्रमुख पुष्पेन्द्र रावत, मुदशिर व देवेन्द्र अरोड़ा समेत आदि पार्टी नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बागपत में गुरू ग्रन्थ साहिब व जपुजी साहिब के अखण्ड़ पाठ का हुआ प्रकाश