प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए-विधायक देवेंद्र निम
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मानिहारन-विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि रक्तदान ऐसा महान दान है जो दूसरों का जीवन बचा सकता है।रक्तदान से रक्तदाता को कोई परेशानी भी नहीं होती।स्वस्थ लोगों को रक्तदान करते रहना चाहिए।
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं सर्वोदय सेवा ट्रस्ट द्वारा संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक देवेंद्र निम ने किया।शिविर में रक्तदान करने के लिए सुबह से ही लोगों में उत्साह दिखाई दिया।शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि रक्तदान ऐसा महान दान है जो आपात स्थिति में किसी दूसरे की जान बचा सकता है।उन्होंने कहा कि रक्त कोई कम्पनी नहीं बनाती ये ईश्वर मनुष्य के शरीर मे बनाता है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।रि0 इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा उर्फ टाइगर ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का श्रेष्ठ माध्यम है।जो किसी भी जाति और धर्म से ऊपर उठकर है।उन्होंने कहा कि रक्तदाता को रक्तदान करने से कोई भी परेशानी नहीं होती।पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि रक्तचाप के माध्यम से किसी की जान बचा लेना महापुण्य है।बीके संतोष दीदी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर ने मनुष्य को एक दूसरे का पूरक बनाया है।इसलिए मन में ईश्वर की भक्ति रखते हुए दूसरों की सेवा करें।इस दौरान प्रदीप चौधरी,सन्नी अग्रवाल,सीएचसी से सुंदरलाल चौहान,ब्रह्म सिंह,संजय चेयरमैन,राजकुमार, रविंद्र चौधरी, विनोद कुमार, श्याम सिंह, उमेश गोयल,राजकुमार प्रधान, दीपांशु,बृजेश सैनी,बीके सुशील, शिवम,सचिन,विनय,बीके पूनम, सरिता,संगीता आदि काफी लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ