वोट चोरी के विरुद्ध मे कांग्रेस के इस आंदोलन को दमनकारी भाजपा सरकार जितना दबाएगी, यह उतनी ही तेजी से पूरे देश में फैलेगा-इमरान मसूद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा एवं महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में निकाली जाने वाली "वोट चोर, गद्दी छोड़, बाइक नहा" को पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत लगाकर निकलने से रोक तो नहीं दिया लेकिन कांग्रेसजनों को जहां-जहां रोका गया वहीं कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन करते हुए देश में हो रही वोट चोरी का विरोध किया । इस मेहर रैली को रोकने के लिए कल रात से ही पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी नेताओं के घरों पर पहुंचकर उन्हें हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया था। कांग्रेस सांसद काजी इमरान मसूद को उनके अंबाला रोड स्थित निवास पर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा को गांव बेहड़ा संदल सिंह स्थित उनके निवास पर, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी व पूर्व विधायक मसूद अख्तर, विधायक शाहनवाज खान को उनके आवासों पर हाउस अरेस्ट कर लिया ।
रेलवे कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, सुखविंदर कौर, अक्षय चौधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा आदि के साथ सैकड़ों कांग्रेसजन एकत्रित हुए तो पुलिस ने उन्हें मंडी समिति रोड जाने से रोकने के लिए उनसे हाथापाई की और उन्हें जाने नहीं दिया । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने जब कांग्रेसजनों के साथ अपने घर से निकलने की कोशिश की तो वहां भी उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई और पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर सदर कोतवाली ले गई ।डिटेंड किए गए सभी कांग्रेस जनों को दोपहर 2 बजे के छोड़ा गया ।पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद के निवास क्षेत्र को छावनी सा बना दिए जाने के बावजूद वहां हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और उन्होंने घंटों तक वोट चोर, गद्दी छोड़, के नारे के साथ जोरदार नारेबाजी की । इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम संविधान के रखवाले हैं, लेकिन इतने बड़े संख्याबल में एकत्रित पुलिस प्रशासन को देखकर लगता है कि वें हमें कानून तोड़ने वाला समझ रहे है। उन्होंने कहा कि हमने संविधान की रक्षा की कसम खाई है और हम कानून का पालन करते हुए गांधीवादी अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए अपना आंदोलन जारी रखेंगे, और इस विरोध प्रदर्शन का अधिकार हमें हमारा संविधान देता है । इमरान मसूद ने कहा कि भले ही हमें आज रैली नहीं निकलने दी गई, पर हमारा यह संघर्ष देश के वोटरों का अधिकार और देश के संविधान की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक जारी रहेगा । सांसद मसूद ने कहा कि जगह-जगह पूरे जिले में हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोका जाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार हमारे इस आंदोलन से घबरा गई है, लेकिन हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि इस आंदोलन को जितना दबाने की कोशिश की जाएगी, लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए यह आंदोलन उतना ही तेज होगा और वोट चोरी के विरुद्ध राहुल जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है आंदोलन देश के हर मोहल्ले और गली तक पहुंचेगा । काजी इमरान ने नागरिकों से अपील की कि वें किसी नेता या अधिकारी पर भरोसा ना करें और अपने डॉक्यूमेंट व वोटो की सुरक्षा खुद भी करें और जागरूक बनकर यह सुनिश्चित करें कि उनके वोट किसी साजिश के तहत काटे ना जाए । काजी इमरान मसूद ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर गिरफ्तार किए गए व प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व मंत्री शायन मसूद, गंगोह के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, हमजा मसूद, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, विवेक कांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, संदीप चौधरी, सुदेश प्रधान, कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, डॉ रागिब अंजुम, राहत खलील, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, श्रीमती सुखविंदर कौर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, अनिरुद्ध गुरुंग, संदीप डाबरे, हरिओम मिश्रा, सोनू पठान, दुष्यंत राणा, चौधरी इंदौर सिंह, नीरज कपिल, कार्तिकेय राणा, विनय चेयरमैन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पराग पवार, इकराम खान, आरिफ मंसूरी, नसीब खान, प्रभजीत सिंह, गुलफाम अंसारी, राजीव बत्रा, रेखा धीमान, गुलबहार अब्बासी, शमशेर हसन, नीरज कपिल, शमीम अहमद, मयंक शर्मा, विपिन कांत शर्मा, संजय यादव, अनिकेत कुमार, सुनील राठौर, अमित कुमार, भूपेंद्र शर्मा आदि सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ