Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलतापूर्वक आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

 सफलतापूर्वक आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (रजि.) के सहयोग से, फेमस मेडिकेयर, प्राइमन हेल्थ केयर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष श्री सुनील नागर जी और प्रमुख समाजसेवी श्री सतपाल सिंह छाबरा जी ने शिरकत की और चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।

शिविर का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना और किसी भी संभावित बीमारी की समय रहते पहचान करना था। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि बदलते मौसम और दिनचर्या में आए परिवर्तनों को देखते हुए समय-समय पर ऐसी स्वास्थ्य जांच अत्यंत आवश्यक है।शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने परामर्श प्रदान किया, जिनमें डॉ. शोभित श्रीवास्तव (यूरोलॉजी विशेषज्ञ), डॉ. बाबर (जनरल फिजिशियन), डॉ. संयूक्ता मणि (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. दानिश (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर), डॉ. अंकुर चौधरी (जनरल सर्जन), डॉ. आयुष धवन (डेंटल सर्जन), डॉ. अदील अहमद (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. अनन्या पांडे (लेडी मेडिकल ऑफिसर), डॉ. रोहन रात्रा (ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन), और डॉ. राकेश शर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ) शामिल थे।शिविर में निःशुल्क दवाएं, निःशुल्क प्रयोगशाला परीक्षण, महत्वपूर्ण जांच, एंबुलेंस सेवा, और कोलेस्ट्रॉल, शुगर, यूरिक एसिड और कैल्शियम सीरम परीक्षण जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य श्री विवेक मनोचा जी, श्री नितिन गर्ग जी,श्री अभय गौरव जी और श्री रवि पाहूजा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी अरोड़ा जी ने भी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। उनके साथ विद्यालय की अध्यापिकाएँ निधि, शान, चारू, श्वेता, मुस्कान, अनिका, गौरी, सुगंधा, आस्था, महक, इक़रा, साक्षी भी उपस्थित थी।विद्यालय की यह पहल निश्चित ही विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो न केवल उनके शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें सशक्त बनाए। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (रजि.) के सम्मानित सदस्य श्री आर.के. मल्होत्रा जी,श्री यशपाल मैनी जी,श्री माहेश नारंग जी,श्री अशोक छाबरा जी,श्री सुधीर मिगलानी जी,श्री राजकुमार विज जी,श्री नीरज जैन जी,श्री दीपक खेड़ा जी, श्री अशोक नारंग जी, श्री इक़बाल हुसैन जी,श्री संजय जुनेजा , श्री महीप सिंह और फेमस मेडिकेयर, प्राइमन हेल्थ केयर की टीम ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस शिविर में भाग लिया और इसे सफल बनाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वोट चोरी के विरुद्ध मे कांग्रेस के इस आंदोलन को दमनकारी भाजपा सरकार जितना दबाएगी, यह उतनी ही तेजी से पूरे देश में फैलेगा-इमरान मसूद