Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- तीन दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उज्ज्वल मल्होत्रा विजेता और चिराग गुप्ता उप विजेता रहे। 

सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अलंकार किशोर ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग, क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उज्ज्वल मल्होत्रा विजेता और चिराग गुप्ता उप विजेता रहे। सचिव अलंकार किशोर ने कहा कि आज देश के टेबल टेनिस खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर रहे है। सहारनपुर में भी सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। 
जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र सैनी, तेजस्वी चौहान, डॉक्टर नरेंद्र खन्ना, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, विनीत चौधरी, मनन अरोड़ा, ईशान छाबड़ा, हर्षिता टक्कर, कनव पंवार का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के समापन पर सहारनपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वोट चोरी के विरुद्ध मे कांग्रेस के इस आंदोलन को दमनकारी भाजपा सरकार जितना दबाएगी, यह उतनी ही तेजी से पूरे देश में फैलेगा-इमरान मसूद