Ticker

6/recent/ticker-posts

नामदेव पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के प्रमाण पत्र का वितरण

नामदेव पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के प्रमाण पत्र का वितरण

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- नामदेव पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रजनी राजपूत के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड के आदर्शों का पालन करने तथा अनुशासन, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ अध्यापक अरविंद शर्मा गुरूजी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण न केवल व्यक्तित्व निर्माण करता है बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना को भी जागृत करता है। प्रमाण पत्र प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरों पर गर्व और उत्साह झलक रहा था। कार्यक्रम का संचालन नितिका व आभार योगेश कुमार ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नामदेव पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के प्रमाण पत्र का वितरण