शोभित विश्वविद्यालय में हुआ द्वितीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- शोभित विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज व स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, प्रो. डॉ. जसवीर सिंह राणा, प्रो. डॉ. राजीव दत्ता, डॉ. नवीन कुमार, अनिल जोशी, अजय शर्मा ने मां सरस्वती व बाबू विजेंद्र कुमार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ. नवीन कुमार ने सभी को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। चंद्रयान-3 मिशन के सन्दर्भ में विशेष जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में डीन रिसर्च प्रो. डॉ. राजीव दत्ता ने शुभांशु शुक्ला के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वायु सेना (IAF) में ग्रुप कैप्टन और टेस्ट पायलट और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में गगनयात्री (अंतरिक्ष यात्री) हैं। इन्होने इस क्षेत्र में अनेक कार्य किये है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में प्रथम अंशिका सैनी, द्वितीय कनिका सैनी एवं तृतीय स्थान पर उज़्ज़वल विजेता रहे। पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा, द्वितीय अंशिका व तृतीय स्थान पर बसंत विजेता रहे, साथ ही मॉडल प्रस्तुति में वंशिका सिंघल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुलपति ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कोई साधारण उत्सव की तरह आयोजित नहीं किया जाता है, बल्कि इसका उद्देश्य इससे जुड़े संगठन का सम्मान करना है जिसने इस मिशन को अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में अग्रणी बनाया है। यह समाज और सतत विकास के लाभ के लिए अंतरिक्ष विज्ञान का उपयोग करने के प्रति देश के समर्पण को दर्शाता है। कुलसचिव ने कहा कि यह दिन न केवल हमारे अंतरिक्षीय इतिहास को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि यह भारत द्वारा अंतरिक्ष क्षेत्र में स्थापित अनेक कीर्तिमानों को सम्मानपूर्वक याद करने का भी दिन है। कार्यक्रम के अंत में अनिल जोशी ने कुलपति, कुलसचिव व कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों का धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया। इस अवसर पर प्रो. डॉ. एस. के. पाठक, प्रो. डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. विश्वास सैनी, अजय शर्मा, हामिद अली, संदीप कुमार, महेंद्र कुमार, अंशिका, कामना शर्मा, अनिमेष, अब्दुल्ला आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ