देवबंद व्यापार मंडल ने नगर की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और त्वरित समाधान की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि भायला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के गांवों से आने-जाने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल ने मांग की कि रेलवे फाटक को पैदल यात्रियों और दुपहिया वाहनों के लिए खोला जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
व्यापार मंडल ने यह भी कहा कि नगर के अधिकतर बाजार पुराने और संकरी गलियों वाले हैं। बाजारों में ई-रिक्शा के चलने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और कई बार रिक्शा चालकों व राहगीरों के बीच विवाद और मारपीट की नौबत तक आ चुकी है। ऐसे में बाजारों में ई-रिक्शा का प्रवेश बंद कराया जाना आवश्यक है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नगर के बैंक्वट हॉल में रात 10 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाए जाते हैं, जिससे आसपास के लोगों, खासकर छात्रों और बीमार व्यक्तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएज्ञापन देने वालों में नगराध्यक्ष मनोज सिंघल, महामंत्री इस्हाक बाले खां, राजेश गुप्ता, गुरजोत सिंह सेठी, पुनीत अग्रवाल, निखिल गर्ग, नितिन गर्ग व भूरे खां आदि शामिल रहे।इधर, भायला रोड के व्यापारियों ने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि ओवरब्रिज निर्माण के चलते रेलवे फाटक बंद होने से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं, छात्रों और बीमार लोगों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। व्यापारियों ने जनहित में मांग की कि रेलवे फाटक को दुपहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए तत्काल खोल दिया जाए।
0 टिप्पणियाँ