पुलिस ने किया नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश,तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से भारी मात्रा में नकली मुद्रा व सामग्री की बरामद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-थाना सदर बाजार, थाना कुतुबशेर, स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने व तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली मुद्रा व सामग्री की बरामद
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गठित संयुक्त टीम ने लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर के सामने खाली पड़े रेलवे क्वार्टरों से अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शशी कुमार उर्फ सर्वेश उर्फ राहुल गुप्ता (पुत्र रामविलास विश्वकर्मा, निवासी ग्राम नगेलिनपुर पटारा, कानपुर नगर), नवीन पासवान (पुत्र अनिल पासवान, निवासी मुकुल द्वार बेलपार, थाना भडलगंज, गोरखपुर) और करनवीर (पुत्र बलजीत कुमार, निवासी गिल्लौर, थाना रादौर, यमुनानगर, हरियाणा) शामिल हैं। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2,59,000 रुपये मूल्य के नकली नोट (500-500 रुपये के 518 नोट), 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 1 फोटो कटर, 1 लैपटॉप चार्जर, 20 सिक्योरिटी थ्रेड वाले कोरे पेपर, 52 शीट विकृत नोट, 6 आधार कार्ड, 1 पर्स, 1 जावा मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या HR92A8333) तथा 1 बल्ब मय डोरी व होल्डर बरामद किया गया। एसपी व्योम बिंदल ने बताया कि मामला उप-निरीक्षक रविंद्र धामा की लिखित शिकायत पर थाना सदर बाजार में दर्ज मुकदमा संख्या 391/2025 (धारा 179/180 बीएनएस) बनाम रूबल व अन्य के आधार पर दर्ज हुआ था। पहले ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने किया पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे ऑनलाइन विदेशी ऐप्स व वेबसाइटों से सिक्योरिटी पेपर खरीदते थे। इनकी मदद से लैपटॉप और प्रिंटर पर 500 रुपये के नकली नोट तैयार कर फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से ग्राहक बनाते थे। वे एक नकली नोट को 250 रुपये में बेचते, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था। एसपी बिंदल ने चेतावनी दी कि नकली मुद्रा के इस जाल में फंसने वाले ग्राहक भी अपराध के शिकार हैं और पुलिस ऐसी गतिविधियों पर सख्ती बरतेगी। गिरफ्तार नवीन पासवान का पूर्व आपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिसमें गोरखपुर के थाना बडहतगंज में मुकदमा संख्या 586/24 (धारा 406/420 भादवि) दर्ज है।अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें शीघ्र न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस सफलता से नकली नोट तस्करी के नेटवर्क पर लगाम लगेगी।
0 टिप्पणियाँ