सहारनपुर मे अस्मिता रग्बी लीग का 30 अगस्त को होगा आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- अस्मिता रग्बी लीग के आयोजन को लेकर जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन सहारनपुर के पदाधिकारियों के द्वारा तैयारियां जोरो पर चल रही है। अस्मिता रग्बी लीग में खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करेंगे।
रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम, जो कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक प्रमुख पहल है के अंतर्गत सहारनपुर में अस्मिता रग्बी लीग का आयोजन 30 अगस्त 2025 को नालन्दा वर्ल्ड स्कूल, मल्हीपुर रोड सहारनपुर में किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ी भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि अस्मिता रग्बी लीग विशेष रूप से 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है। जिन बालिकाओं की जन्म तिथि 2010 से 2012 के मध्य है वह इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों व क्लबों की टीमें भाग लेंगी। सचिव संजय कुमार ने कहा कि अस्मिता रग्बी लीग कराने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की खेल प्रतिभा को एक सशक्त मंच प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा सहारनपुर जिले में रग्बी खेल को प्रोत्साहन देना है। जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, सहारनपुर ने विद्यालयों / क्लबों को आमंत्रित किया है कि वे अपनी-अपनी बालिका टीमों को प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु भेजें। सचिव संजय कुमार ने बताया कि अस्मिता रग्बी लीग की तैयारियों को लेकर जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन सहारनपुर के पदाधिकारियों के द्वारा तैयारियां जोरो पर चल रही है। सहारनपुर मे अस्मिता रग्बी लीग का सफल आयोजन कराया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ