खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का किया प्रदर्शन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जेवी जैन कॉलेज, सहारनपुर में बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। इस अवसर पर कॉलेज के क्रीडा परिषद के सदस्य डॉक्टर हरवीर सिंह, साहिल कुमार उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की रेस, 200 मीटर की रेस तथा स्टैंडिंग लंबी कूद आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में पलक ,पारुल, कनिका, तनु ,इशू ,रिया, साक्षी, श्रुति तथा टीना आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर रेस में पलक ने प्रथम स्थान, 200 मीटर रेस में तनु ने प्रथम स्थान, स्टैंडिंग लंबी कूद में श्रुति सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ