जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स (बालक/बालिका) प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी की देख-रेख में किया गया। क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि प्रतियोगिता में 84 बालक व 69 बालिका कुल 153 खिलाडियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को डॉ. अशोक कुमार गुप्ता सचिव जिला एथलेटिक्स संघ ने खिलाडियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 100 मी0 इवेंट में आर्यन प्रथम, अर्पित यादव द्वितीय एवं युवी रोहिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी0 में आमिर प्रथम, वैभव द्वितीय एवं प्रिसं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी0 लविश प्रथम, अरनव द्वितीय एवं आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी0 में अभिषेक कुमार प्रथम, अंकुर सैनी द्वितीय एवं अंशुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मी0 में विशाल प्रथम, निखिल द्वितीय एवं अमुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मी0 में शुभम प्रथम, एलन द्वितीय एवं गोविन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प में ओजस प्रथम, उत्सव द्वितीय एवं गगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में विशेष कुमार प्रथम, शौर्य द्वितीय एवं गुलशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में विक्रान्त प्रथम, अभिनव द्वितीय एवं रविन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट (गोला फेक) में आयुष प्रथम, अतुल द्वितीय एवं शिव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाबालिका वर्ग के 100 मी0 इवेंट में मायरा प्रथम, प्रियंका द्वितीय एवं साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी0 में नेहल प्रथम, वंशिका त्यागी द्वितीय एवं राधा सरगम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी0 में सिमरन प्रथम, जुली द्वितीय एवं नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी0 में विशु चौधरी प्रथम, विधिकमा द्वितीय एवं हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मी0 में खुशनुमा प्रथम, वंशिका द्वितीय एवं गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मी0 में वंशिका कश्यप प्रथम, आयुषी द्वितीय एवं वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प में अदिति प्रथम, अंशु द्वितीय एवं साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में अंजलि प्रथम, सना द्वितीय व स्नेहा सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाटपुट में काजल प्रथम, मांसी द्वितीय एवं नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स (बालक/बालिका) प्रतियोगिता लाल धर्मेन्द्र प्रताप एथलेटिक्स प्रशिक्षक द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी गयी। इस अवसर पर शिव नन्दन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, आदेश, दीपक शर्मा, पोपिन, मनीष, भूपेन्द्र, अमित यादव, खुशी, पायल, ईश्वरपाल मुखिया, रविकान्त धीमान, सन्नी कुमार, अभिषेक शर्मा, सुप्रिया रानी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन पर राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी ने सभी का धन्यावाद व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ