Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वोदय ज्ञान स्कूल में हुआ कार्यक्रम, मेधावी हुए सम्मानित

 सर्वोदय ज्ञान स्कूल में हुआ कार्यक्रम, मेधावी हुए सम्मानित

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एसडीएम युवराज सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं। संरक्षक हरि सिंह सैनी व प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है। कार्यक्रम में एसडीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छात्र-छात्रा अभिनव राणा, सौम्या गर्ग, कृष्णा, ईशान, शिवांश, रिंकू सैनी, कृष्णा तायल, प्राची शर्मा, श्रृष्टि अग्रवाल, आर्या त्यागी, तुलिका, सृष्टि सैनी, वैष्णवी त्यागी, दक्ष व स्नेहा अरोड़ा को पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही स्कूल के शिक्षक मोहम्मद मुर्सलीन, देवेंद्र कुमार, सुबोध यादव, सपना गुप्ता, सुनिता तोमर व पूनम सैनी को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद