Ticker

6/recent/ticker-posts

देश को आजाद कराने में जिन शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं उन्हें हमें भूलना नहीं चाहिए-सुशील कुमार/राजेश जैन

देश को आजाद कराने में जिन शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं उन्हें हमें भूलना नहीं चाहिए-सुशील कुमार/राजेश जैन

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़ -नगर के  प्राथमिक विद्यालय नकुड़ न o 2,  व पी. एम. श्री विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली ।

नगर के प्राथमिक विद्यालय नकुड़ न o 2 के बच्चों ने प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ,राजेश जैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख गलियों से होकर निकाली।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में जिन शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं उन्हें हमें भूलना नहीं चाहिए ।इस अवसर पर उन्होंने आजादी का महत्व भी बताया ।तिरंगा यात्रा में शाजिया कुरैशी, निशात फातिमा,निशा आदि रहे ।नगर के पी.एम. श्री विद्यालय के बच्चों ने प्रधानाध्यापक अनूप सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख बाजारों से होकर निकाली ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है,हमें अपने बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना जागृत करनी है और उन्हें देश पर कुर्बानी देने वाले शहीदों के बारे में बताना चाहिए ।तिरंगा यात्रा में अध्यापक अनिल कुमार, शाजिया बेगम, खालिदा खान,एकता सैनी,अपूर्वा,रश्मि,अनुज कुमार,अरविंद कुमार,अंशु कलियर आदि शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस