महापौर ने की मेला संयोजक व सहसंयोजकों की घोषणा
भव्य रुप से आयोजित होगा मेला गुघाल-महापौर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज मेला गुघाल के लिए विधिवत् रुप से मेला संयोजक के साथ तीन मेला सहसंयोजकों के नाम की घोषणा कर दी। गत 25 अगस्त को संपन्न हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में सदन ने सर्व सम्मति से महापौर को मेला संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त करने का अधिकार दिया था।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने सदन द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुपालन में आज वार्ड 30 के पार्षद नीरज शर्मा को संयोजक, वार्ड 42 के पार्षद के के बत्रा, वार्ड 51 के पार्षद मौ.अहमद मलिक व वार्ड एक की पार्षद नूतन तोमर को मेला आयोजन के लिए सह संयोजक मनोनीत किया है। महापौर ने उक्त मेला आयोजन के लिए उक्त पार्षदों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि मेला गुघाल उत्तर भारत का एक सांस्कृतिक व राष्ट्रीय एकता का महापर्व है। मेला संयोजक व सहसंयोजकों के सहयोग से मेले का आयोजन इस वर्ष और अधिक भव्य रुप से आयोजित किया जायेगा। संयोजक व सहसंयोजकों के मनोनीत होने पर उपसभापति मयंक गर्ग व पार्षद दल नेता दिग्विजय चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ