पुरानी पेन्शन बहाली के लिए कर्मचारी और शिक्षक करेंगे रक्तदान- तरुण भोला
जनपद में पहली बार पुरानी पेन्शन बहाली के समर्थन में होगा रक्तदान महाकुंभ- रूपेश कुमार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोशिएशन सम्बद्ध -राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ, भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णिम 70 वर्ष पूर्ण होने पर सिचाई विभाग परिसर में स्थित जू0 इंजी0 संघ भवन में बुधवार 27अगस्त को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए एसोशिएशन की इकाई अपर खण्ड पूर्वी यमुना नहर के पदधिकारियो एव सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता रूपेश कुमार तथा सन्चालन मंत्री मनोज सैनी द्वारा किया गया मुख्य वक्त सहारनपुर मण्डल प्रभारी तरुण भोला रहे ।
तरुण भोला ने कहा किभारतीय मजदूर संघ ने अपने स्वर्णिम 70 वर्ष पूर्ण कर लिए है तथा पिछले 35 वर्षो से भारतीय मजदूर संघ देश में मजदूरों का सबसे बड़ा संगठन बनके उभरा हैं तथा केंद्र सरकार के अनेक कर्मचारी संगठन जैसे रेलवे, बैंक आदि और राज्यो के अनेक कर्मचारी संगठनो के साथ अनेक यूनियन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध होकर राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ कार्य कर रही है तथा सिचाई विभाग सहारनपुर में कर्मचारी संगठन द्वारा पहली बार पुरानी पेन्शन बहाली के समर्थन में रक्तदान शिविर का आयोजन करके मिशाल पेश की है। इकाई मंत्री मनोज सैनी ने बताया की हमारा संगठन राष्ट्रवादी विचार धारा को मानकर राष्ट्रहित ,प्रदेश हित और कर्मचारी हित को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है अपनी अध्यक्षता में विचार रखते हुए रूपेश कुमार ने बताया पुरानी पेन्शन बहाली के लिए हमारे संगठन के पदाधिकारी गण केन्द्र से लेकर राज्यों तक माँग रखते हुए आंदोलन कर रहे है इसी क्रम में सिचाई विभाग परिसर में सभी अधिकारियो कर्मचारियों एव शिक्षको की माँग के समर्थन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा अन्य संघो के अध्यक्ष एव मंत्री से सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में कर्मचारी नेता सौरभ गौतम और सरंक्षक राजेश कुमार ने कहा की स्वेछिक रक्तदान शिविर में जनपद के सभी शिक्षक कर्मचारी संगठनो के कार्यालयों में मिलकर संघो के पदाधिकारी एव कर्मचारियों से अपील की हे कि रक्तदान शिविर को सफल बंनाने में सहयोग प्रदान करे तथा सभी के पदाधिकारियो से व्यक्तिगत सम्पर्क करके सहयोग की अपील की जा रही है ।बैठक में मणिक पाल, प्रदीप सैनी, भूपेंद्र कुमार, मनोज सैनी, सुंदर लाल, दीपक कुमार, अनिल कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ