पेयजल मिशन योजना के तहत गांव की सड़के हुई वर्षों से खस्ताहाल, जनता परेशान खामियाजा भुगत रहे प्रधान
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने वाली योजना ने धरातल पर दम तोड़ दिया है।
केंद्र सरकार के अधीन जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल मिशन 2024 पहुंचाने का एक लक्ष्य रखा गया था लेकिन यह लक्ष्य मात्र एक लक्ष्य ही बनकर रह गया और गांव के अंदर निर्मित होने वाली पानी की टंकी के निर्माण कार्य अधर व प्रत्येक घर पर कनेक्शन देने के लिए गांव में खोदी गई सड़क आज भी खस्ताहाल हालत में पड़ी हुई है जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है, जिन टूटी हुई सड़कों में फंसकर आम जनता लगातार घायल हो रही है वही इसका खामियाजा ग्राम प्रधानों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि ग्रामीण अंचल के लोग इसमें प्रधान की लापरवाही मानते हैं जबकि योजना के अनुसार प्रधान को इस मामले से बिल्कुल अलग रखा गया है अर्थात योजना से प्रधानों का कोई मतलब नहीं है। वैसे योजना के तहत हर घर जल तो जब पहुंचेगा भविष्य की बात है लेकिन वर्तमान में गांव की टूटी हुई सड़कों में फंसकर व्यक्ति इलाज को जरूर पहुंच रहे है। इस संबंध में जब एक्शन जल निगम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला सीएम साहब के संज्ञान में है और फंड न होने कारण यह समस्या आ रही है फंड आते ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ