जिमनास्टिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जनपदीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ियों का चयन मंडलीय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए किया गया।
जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि के.एल.जी.एम. इंटर कॉलेज, नकुड़ के द्वारा जनपदीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता (बालक बालिका) का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतियोगिता संयोजक व के.एल.जी.एम. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा, क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा, जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी, कोच नीरज राठी के द्वारा किया गया। जिसमें मंडलीय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए कार्तिक पुत्र रविन्द्र कुमार व कुणाल रमन पुत्र लाल सिंह का चयन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार, विजेंद्र चौधरी, सोनिया पवार, मुकेश राही, कृष्ण पाल, सुबोध पुंडीर, अनुज पवार, संजय राणा, अफजाल अहमद आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ