Ticker

6/recent/ticker-posts

कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे पशु कराए मुक्त, कंटेनर सीज कर पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज

कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे पशु कराए मुक्त, कंटेनर सीज कर पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- स्टेट हाईवे 59 पर गांव साधारणसिर के निकट खून से लथपथ खड़े सैकड़ों लुवारू से लदे एक कंटेनर को देख वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया और कंटेनर में सवार तीनों लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। कंटेनर में दम घुटने से दर्जनों कटड़ों ने दम तोड़ दिया था। काफी देर तक थाने पर हंगामा करते हुए शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष देवांग चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  नागल - देवबंद स्टेट हाईवे पर गांव साधारणसिर के निकट एक ढाबे पर लुवारू (कटड़ों) से भरे खड़े एक कंटेनर को देखते ही शिवाजी सेना के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने घेर लिया और मौके पर ही चालक सहित तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष देवांग चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँचे और आरोप लगाया कि मेरठ के सरधना से दो सौ से अधिक कटड़े भरकर सहारनपुर की मीट फैक्ट्रियों में भेजे जा रहे थे जोकि गैरकानूनी और आपराधिक मामला है। ओवरलोडिंग से करीब दो दर्जन कटड़ों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। इस पर कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुँचकर जोरदार नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम युवराज सिंह और सीओ देवबंद रविकांत पाराशर फोर्स के साथ पहुँचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने कंटेनर से 129 कटड़े बरामद किए जिनमें से 21 मृत मिले और कई घायल पशुओं का इलाज कराया गया है। पुलिस ने जिलाध्यक्ष देवांग चौधरी की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कंटेनर जब्त कर लिया- साथ ही यह भी जांच शुरू कर दी है कि सहारनपुर की किस मीट फैक्ट्रियों में कटड़ों की तस्करी होती है और इस गोरखधंधे के पीछे कौन सा बड़ा गिरोह सक्रिय है इसे लेकर पुलिस ने जाँच के बाद बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सहारनपुर में भैंस के छोटे लिवारू का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं - इसी को लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सफाई सम्बंधी समस्याओं का कराया तत्काल निस्तारण