सफाई सम्बंधी समस्याओं का कराया तत्काल निस्तारण
जनसुनवाई में आयी 09 समस्याओं में से दो का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जनसुनवाई में आज कुल 09 समस्याएं आयी जिनमें से सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि सात समस्याओं में स्ट्रीट लाईट ठीक कराने, गृहकर जलकर में नाम परिवर्तन कराने, पेड़ की कंटाई-छंटाई कराने व सेप्टिक टैंक की साफ सफाई आदि कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए जिनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अपर नगरायुक्त मृत्युंजय व सहायक नगरायुक्त जेपी यादव ने निगम के अन्य अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की। वार्ड 60 खाताखेड़ी के फुरकान ने हयात कॉलोनी फातमा मस्जिद के पास नाली की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 22 इसरार कॉलोनी के दिलशाद ने मस्जिद वाली गली में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर सम्बंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 06 अहमद कॉलोनी के मुज्जकिर ने अहमद कॉलोनी में नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा वार्ड 34 पंजाबी बाग के आदित्य ने हलवाई वाली गली में स्ट्रीट लाइट ठीक कराये जाने तथा वार्ड 66 एकता कॉलोनी के हाजी इंतेखाब ने फतेह मस्जिद के पास स्ट्रीट लाईट ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर पथ प्रकाश प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 55 कोर्ट रोड के राकेश कुमार ने हाथी गेट के सामने पेड़ की कंटाई छंटाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके लिए उद्यान विभाग के अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ