मान्यता प्राप्त पत्रकारों हेतु आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन 21 व 22 अगस्त को
सूचना मुख्यालय लखनऊ के सभागार में स्टेट हेल्थ एजेंसी के द्वारा आयोजित होगा शिविर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों (राज्य एवं जनपद स्तरीय) एवं उनके आश्रितों को एमएमजेएए योजना के अंतर्गत चिकित्सा लाभ का सुगमता से लाभ दिलाने के उद्देश्य से 21 व 22 अगस्त 2025 को लखनऊ स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश मुख्यालय के सभागार में दो दिवसीय शिविर स्टेट हेल्थ एजेंसी (सांची) द्वारा आयोजित किया जाएगा।
अपर निदेशक सूचना श्री अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य में मान्यता प्राप्त पत्रकारों का डेटा पहले से ही बीआईएस (लाभार्थी पहचान प्रणाली) डेटाबेस में उपलब्ध है। ऐसे मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं उनके आश्रित जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है अथवा कार्ड प्राप्त नहीं किया है, उन्हें उक्त शिविर में भाग लेकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान मौजूदा आयुष्मान कार्डों को भी अद्यतन किया जाएगा ताकि लाभार्थियों को चिकित्सा सुविधाओं का निर्बाध लाभ मिल सके। शिविर में नए परिवार या सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया नहीं होगी। केवल वही मान्यता प्राप्त पत्रकार आवेदन कर सकेंगे जिनका डेटा पूर्व से ही बीआईएस डेटाबेस में उपलब्ध है। जिन मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कार्ड में नाम, जन्म वर्ष अथवा लिंग की जानकारी आधार से मेल नहीं खा रही है, वे शिविर में आधार पुनः-ई-केवाईसी करा सकेंगे। इसके बाद वे अपने आधार के अनुरूप अद्यतन विवरण वाला नया आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अपर निदेशक सूचना ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों से अपील किया है कि वे स्टेट हेल्थ एजेंसी (सांची) द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं ताकि एमएमजेएए योजना के अंतर्गत चिकित्सा लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
0 टिप्पणियाँ