संत निरंकारी सत्संग भवन में इंग्लिश मीडियम सत्संग आयोजित
रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल
सहारनपुर - युवाओं द्वारा अनेक भाषाओं का सहारा लेते हुए प्यार, नम्रता, करूणा, दया, सहनशीलता को अपनाने व इंसानियत के रास्ते पर चलना ही हर इंसानियत का कर्तव्य है, का संदेश दिया गया है।
देहरादून रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन मे पधारी ( देहरादून उत्तराखंड से प्रचारक बहन शीतल सिंह) ने जोन स्तरीय इंग्लिश मीडियम सत्संग मे सम्बोधित करते हुए कहा कि सतगुरु का आदेश हैं कि बच्चों, युवाओं को हर तरह कि भाषा का ज्ञान होना चाहिए यह इंग्लिश मीडियम समागम का जो नाम दिया गया हैं जिसमे युवाओं को हर भाषा का सहारा लेकर यह दिव्य सन्देश प्रवहित कर सके भाषा चाहिए कोई भी हो पर इसे इंग्लिश मीडियम समागम का नाम दिया गया हैं साध संगत भक्ति सेवा का आशीर्वाद हैं, सेवा भक्ति का उद्देश्य यह हैं कि भक्ति हुक्म मे कि जाये हमें किसी बात का अहंकार न आपाए हम सत्संग मे नहीं जायेगे इससे भी हमारा ही नुकसान हैं, उन्होंने कहा कि सतगुरु पूर्ण परमेश्वर हैं साध संगत पूज्य माता जी हमें ऐसे का सग करें जो हमें गुरमत से जोडे निदा से दूर करें इन गुणों को अपनाने के लिए आयु का कोई संबंध नहीं होता। इसलिए इन युवाओं की ज़बान मे कोई भी भाषा हो पर उनका उद्देश्य केवल मानव के उथान का काम किया जाये इनकी आयु भी कम थी लेकिन इनके द्वारा अनेक रूपों में दिए गए सन्देश सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा दी जा रही शिक्षाओं से भरपूर थे, उन्होंने कहा कि इंग्लिश मीडियम समागम का आयोजन मे युवाओं ने गीत, कविता, कव्वाली, स्किट आदि कई तरह की आईटम पेश की, जिसके लिए युवाओं ने कई दिनों से तैयारी में जुटे थे। युवाओं द्वारा पेश की गई केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी निरंकारी मिशन के सिद्धांत, गुरमत व इन्सानियत के मार्ग पर चलने के बारे में जानकारी हासिल हुई। ब्रांच संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने देहरादून उत्तराखंड" से पधारी प्रचारक बहन शीतल सिंह को बुके देखकर स्वागत किया जोन स्तरीय समागम में पहुंचे अतिथिगण का दिल से आभार व्यक्त किया, श्री जुनेजा ने कहा कि सहनशीलता व इन्सानियत के मार्ग पर चलाया जाए तो बड़े होकर यही युवा शक्ति न केवल माता-पिता की सेवा करेंगे बल्कि एक आदर्श नागरिक बन कर समाज व देश के भी सेवक सिद्ध होंगे । इस अवसर पर समस्त साध संगत मौजूद रही
0 टिप्पणियाँ