Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्माष्टमी पर्व पर निकाली गई भगवान योगीराज कृष्ण की रथ यात्रा

जन्माष्टमी पर्व पर निकाली गई भगवान योगीराज कृष्ण की रथ यात्रा 

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- नगर में जन्माष्टमी पर्व पर भगवान योगीराज कृष्ण की रथ यात्रा झांकिया व बैंड बाजों के साथ निकाली गई। यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए वापस सब्जी मंडी में समापन हुई। 

जन्माष्टमी पर्व पर भगवान कृष्ण की रथ यात्रा पेंठ बाजार स्थित सब्जी मंडी शुभारंभ हुआ। पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद, योगेंद्र गर्ग, भारत गर्ग, प्रदीप गोयल, चौ. नक्षत्र सिंह, प्रकाश गोयल आदि ने देव पूजन कराया। बाला जी धाम के महंत सुशील शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झंडा पूजन योगेंद्र गर्ग, ने किया। इसके बाद हरी झंडी दिखा कर रथ यात्रा को नोमान मसूद ने रवाना किया। रवाना किया गया। योगीराज कृष्ण की आरती उतारी गई। रथ यात्रा संचालक राकेश गोयल आदि को मंच से ही झंडियां दी गई। रथ यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए पेंठ बाजार में समाप्त हुई। रथ यात्रा में सबसे आगे सेवक पगड़ी बांध कर ध्वज उठाए हुए थे। उसके बाद झांकिया व बैंड शामिल रहे। धार्मिक धुनों से वातावरण कृष्णमय बना दिया गया। शोभा-यात्रा में शामिल भगवान कृष्ण की पालकी व रथ आकर्षण का केंद्र रहे। पालकी को पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं ने कंधे पर उठाकर भ्रमण कराया। रथ यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर अनेक संस्थाओं द्वारा जलपान करा स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में आयोजक संस्था के कर्ण गोयल, बृजमोहन वर्मा, अनुज गर्ग, अनिल नामदेव, वैभव अग्रवाल, पीयूष गोयल, वरूण शर्मा, विपिन, अनुज आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मान्यता प्राप्त पत्रकारों हेतु आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन 21 व 22 अगस्त को