Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क किनारे पड़ा मिला एक युवक का शव, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने की जांच शुरू

सड़क किनारे पड़ा मिला एक युवक का शव, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने की जांच शुरू 

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-कोतवाली क्षेत्र के फंदपुरी चौकी अंतर्गत गणेश विहार कॉलोनी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 22 वर्षीय रिजवान पुत्र गुलजार निवासी सुभरी थाना नागल के रूप में हुई है। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। इस संबध में नकुड़ कोतवाली के एसएसआई प्रदीप चीमा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों पर स्थिति साफ हो पाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

80 वर्षीय वृद्धा की गला रेतकर हत्या, गांव में सनसनी