Ticker

6/recent/ticker-posts

सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने चार पदक जीतकर लहराया परचम

सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने चार पदक जीतकर लहराया परचम

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने चार पदक जीतकर सहारनपुर जनपद समेत उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। प्रतियोगिता मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। 

18 से 21 अगस्त, 2025 तक टाटा नगर (झारखण्ड) में सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें सहारनपुर के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में सन्नी कुमार ने 74 किग्रा0 भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक, विजय कुमार ने 93 किग्रा0 भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक, नवीन कुमार ने 105 किग्रा0 भार वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में काजल ने 69 किग्रा0 भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, सीमा देवी ने 76 किग्रा0 भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीतकर जनपद सहारनपुर का नाम रोशन किया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सहारनपुर के क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शिवनंदन, जयेन्द्र कुमार, आदेश, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, पुनीत कुमार आर्य, सुप्रिया रानी, बिटटू, संजीव कुमार, पोपिन आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

80 वर्षीय वृद्धा की गला रेतकर हत्या, गांव में सनसनी