Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस

  बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह -इनरव्हील की आडिटर नेहा गोयल एवं व्यापारी  नेता सभासद दीपांशु गोयल ने आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चो को घर बुलाकर अपने पुत्र श्रेष्ठ गोयल का जन्मदिन उनके साथ बनाकर नयी पहल की है,

इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में संस्था पदाधिकारी नेहा गोयल ने अपने पुत्र श्रेष्ठ गोयल के जन्मदिवस को प्रेरणादायक बनाते हुए अपने निवास पर जरुरतमंद बच्चों को बुलवाकर उनके साथ अपने बेटे का जन्मदिवस मनाया,इस अवसर पर बच्चो को नये कपड़े एवं फूड पैकेट वितरित किए इस सेवा कार्य में व्यापारी नेता एवं सभासद दीपांशु गोयल एवं उनकी पुत्री आराध्या गोयल ने भी सक्रिय रूप से भागेदारी की  इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष निशा गुप्ता , रीना गर्ग, सोनिका तायल , नेहा जैन, शिखा एरन , वीना सैनी , निधि जैन , डिंपी मित्तल, अनीता सिंघल उपस्थित रहे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बारिश में गिरी कच्चे मकान की छत