संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कल्लरपुर गुर्जर में विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कल्लरपुर गुर्जर में विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास।
क्षेत्र के गाँव कल्लरपुर गुर्जर में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी की विधान मंडल क्षेत्र विकास निधी से नवनिर्मित आरसीसी सड़क कार्य व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता रानी विजयपाल के सौजन्य से 15 वें वित्त अन्टाइड योजना के अंतर्गत आरसीसी कार्य का शिलान्यास राज्यमंत्री जसवंत सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह द्वारा किया गया।संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि आज बड़े शहरों से लेकर क़स्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर विकास की गाथा लिखी जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व उनकी प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं जिससे आम जनमानस में जीवन में खुशहाली आई है।उन्होंने कहा ब्लॉक क्षेत्र में श्रीमती गीता रानी विजयपाल सिंह सराहनीय कार्य कर रहे हैं।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि हमारी राजनीति का उद्देश्य जनता का सम्पूर्ण विकास कराना था जिसमें हम सफल हुए हैं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीडीसी,ग्राम प्रधान और ब्लॉक क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति हमारा परिवार है।माननीय मंत्री जसवंत सैनी के सानिध्य में हम बहुत कुछ सीख रहे हैं।इस दौरान प्रमोद कौशिक,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हैदर चौधरी,दीपक सैनी,तेलूराम, योगेश सैनी,शुभम प्रधान, डॉ प्रमोद कुमार,अशोक आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ