Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर परअखाड़ों व कीर्तन मंडलियों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर किया सम्मानित

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर परअखाड़ों व कीर्तन मंडलियों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर किया सम्मानित

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल झांकियों, अखाड़ों व कीर्तन मंडलियों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर के निकट आयोजित हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं लोकनिर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि यह धार्मिक शोभायात्राएं हमारी धरोहर हैं। उन्होंने सभी लोगों से धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में शोभायात्रा में शामिल झांकियों, अखाड़ों, कीर्तन मंडलियों व कलाकारों को अध्यक्ष मनोज सिंघल व महामंत्री इस्हाक़ बाले खां ने सम्मानित किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, राजेश गुप्ता, विनित जैन, अंकित जैन, वरुण गर्ग, पंकज गंभीर, गुरजोत सिंह सेठी व पुनीत बंसल आदि रहे। उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल झांकियों, अखाड़ों, कीर्तन मंडलियों व कलाकारों को प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन अध्यक्ष विवेक तायल व महामंत्री राजेश सिंघल ने कहा कि संगठन पूरे वर्ष हर धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है। संदीप शर्मा, राजेश अजमानी, रोबिन अग्रवाल, रोहित गर्ग, नीरज जैन, डॉ. राहुल वर्मा, अंशुल वर्मा, सचिन शर्मा व शिवम तायल आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश रोप स्किपिंग एसोसिएशन के द्वारा मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी को सहारनपुर मंडल का कोऑर्डिनेटर किया नियुक्त