Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग ने जिले में पर्वतन विभाग की शराब की दुकान पर की छापेमारी

आबकारी विभाग ने जिले में पर्वतन विभाग की शराब की दुकान पर की छापेमारी 

रिपोर्ट नीरज जॉय/ अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार प्रदेश में अपनी साफ सुथरी छवि और तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं आज उनके निर्देशन पर पर्वतन दल की टीम के अधिकारियों ने जिसमें सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश वर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी दोनों ने मिलकर सहारनपुर जिले में ताबड़तोड़ दबिश का काम किया जिससे शराब के ठेकेदारों और शराब की दुकानों पर सेल्समैनों में  अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था

सहायक आबकारी आयुक्त पर्वतन अवधेश वर्मा ने सेक्टर 1 की कई दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें शुगर मिल, क्लासी लाइन, कोर्ट रोड,  दिल्ली रोड, घंटा घर, अंबाला रोड, सहायक आबकारी आयुक्त पर्वतन नीरज द्विवेदी ने भी रामपुर मनिहारान, बड़गांव, शराब की दुकानों निरीक्षण किया गया होलोग्राम चेक किए गए और ओवर रेटिंग भी चेक की गई है और बारकोड की मशीन उसे भी सेल्समैनों को चलाने के बारे में जानकारी दी गई है उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया आगे भी एक साथ पूरे जिले में शराब की दुकानों की चेकिंग , और विशेष तौर पर ओवर रेटिंग, बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे गांव देहातों में भी पूरी आबकारी विभाग की टीम एक साथ कच्ची शराब को भी ढूंढने का काम करेगी और कच्ची शराब बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी  टीम में आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक विकास यादव, आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार,  आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार ,प्रधान आबकारी सिपाही राजेश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही डोडू सिंह चौहान, आबकारी सिपाही हरपाल आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्र जीत सिंह निक्कू के आवास पर कांग्रेस संगठन सर्जन कार्यक्रम में युवाओं ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता