जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक
पर्यावरण संरक्षण पर लापरवाही करने पर होगी कडी कार्रवाई - जिलाधिकारी
सैनिटरी लैंडफिल किए जाएं विकसित - मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण 2025 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत पौधारोपण एवं जियोटैगिंग की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि जिन विभागों में जियोटैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत नहीं हुआ है उसे यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में डीएफओ को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागों को पत्र भिजवाया जाए। जनपद में खाली पड़ी तथा अतिक्रमण से मुक्त की गयी जमीनों की माॅनीटरिंग करके वृक्षारोपण किया जाए। इसके साथ ही आमजन को प्रोत्साहित करते हुए इसका प्रचार-प्रसार एवं दिन-प्रतिदिन बढती इसकी महत्ता को बताया जाए।
श्री मनीष बंसल ने बताया कि रोपित किए गये पौधों के सत्यापन हेतु अन्तर्विभागीय टीम का गठन किया गया है। इस संबंध में उन्होने अधिशासी अभियंता सिंचाई, जिला रेशम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता आवास विकास आदि नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र सत्यापन कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।जनपद में चल रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को एक्सईन भूगर्भ विभाग द्वारा आख्या न दिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में उन्होने पीपीटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों को आज सायं तक दिखाने के सख्त निर्देश दिए। प्लास्टिक की शव यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर निगम एवं नगर निकायों के स्तर पर प्लास्टिक के कचरे को एकत्र कर माहवार निस्तारण करना था ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो सके। कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर अधिशासी अधिकारी छुटमलपुर प्रभारी नानौता को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में जिनके द्वारा भी लापरवाही की जाएगी उन पर सख्त कार्रवाई की जाएग कैलाशपुर वेटलैण्ड में गिर रहे गन्दे पानी के निस्तारण के संबंध में निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि ग्रामवासियों एवं ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण किया जाए तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं ताकि कूड़ा फैंकने वालों को चिन्हित किया जा सके। उन्होने पर्यावरण को संरक्षित करने में आमजन की सहभागिता तथा सहयोग की अपील की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिसिल्टिंग एवं डिवाटरिंग का कार्य यथाशीघ्र किया जाए। कन्शट्रक्शन डिमोलेशन के तहत जनपद में उत्पन्न हो रहे सी एण्ड डी वेस्ट की मात्रा को नियंत्रित किया जाए। सैनिटरी लैंडफिल को विकसित किया जाए। वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। ढमोला एवं पांवधोई नदी पर स्थित सभी पुलियों के दोनों ओर फेंसिंग का कार्य यथाशीघ्र किया जाए ताकि आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके। बैठक में डीएफओ श्री शुभम सिंह, एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, डीसी एनआरएलएम इन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप दुबे सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ