Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ समापन

जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वावधान में आयोजित हुई जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में इस्माइल, जूनियर वर्ग में रिहान, सीनियर वर्ग में शोएब ने चैम्पियन बनने का खिताब अपने नाम किया। 

द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जेवी जैन इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमे लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य दीपक कुमार गुप्ता, द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी, सचिव मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष अंतरिक्ष सैनी, वरिष्ठ खेल शिक्षक रविन्द्र शर्मा केे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग मे आरव वत्स, अंश, प्रिंस, रिपाकुल, सावन ने अपने अपने आयु वर्ग मे स्वर्ण पदक। जूनियर वर्ग में सागर शर्मा, आमिर, अजिंम, यश सैनी, वंश सैनी ने स्वर्ण पदक। सीनियर आशुतोष भारती, मोनू शर्मा, युवराज, रजत, शिवम कुमार, समीर, उज्जैफ ने अपने अपने आयु वर्ग मे स्वर्ण पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा भी कई खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहराया। 
प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में इस्माइल, जूनियर वर्ग में रिहान, सीनियर वर्ग में शोएब ने चैम्पियन बनने का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता मे चैम्पियन बनने वाले खिलाड़ियो को एसोसिएशन की और से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नितिन भार्गव, ध्रुवेश, अनिषका, अंतरिक्ष, सुहानी, समीर की द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता में खेल शिक्षक कुलभूषण, द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी, सचिव मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष अंतरिक्ष सैनी, वरिष्ठ खेल शिक्षक रविन्द्र शर्मा, नितिन आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री जी ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा