Ticker

6/recent/ticker-posts

बोन एण्ड जवाइंट डे पर श्याम ऑर्थोपेडिक और ट्रॉमा सेंटर पर हुई बुजुर्गों की निशुल्क जांच


बोन एण्ड जवाइंट डे पर श्याम ऑर्थोपेडिक और ट्रॉमा सेंटर पर हुई बुजुर्गों की निशुल्क जांच

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -आर्थोपेडिक कलब सहारनपुर व इंडियन आर्थोपेडिक एसोसियेशन के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बोन एण्ड जाइट डे के उपलक्ष में 4 अगस्त से 10 अगस्त तक निशुल्क कैंप लगाया जाएगा
इसी कड़ी में आज श्याम आर्थोपेडिक एंड ट्रामा सेंटर पर बुजुर्गों लोगों  की हड्डियों की जांच की गई डॉ शशिकांत सैनी ने बताया कि बुजुर्गों की हड़ियों और जोड़ों के स्वास्थ्य पर, विशेष ध्यान दिया जायेगा। बढ़ती उम्र के साथ हडियाँ कमजोर होना, जोड़ो में दर्द सा जकडन जैसी समस्याएंआम हो जाती हैं। इस सप्ताह का उद्देश्य न केवल हड्डियों को मजबूत बनाना है।  बल्कि गिरने और फैक्चर के रोकथाम पर भी लोगों को जागरूक करना है श्याम आर्थोपेडिक एण्ड ट्रॉमा सेण्टर पर लगभग 190 बुजुर्गों की BMD जाँच (हड़ियों में कैल्सियम की कम्प्युटर द्वारा निशुल्क जांच की गई हैइस मौके परकानपुर ऑर्थोपेडिक क्लब केअध्यक्ष शशिकांत सैनीसचिव डॉ मुकुंद,डॉक्टर डी के के मक्कड़,डा. गिरिश डंग, डा. रजनीश सिंघल विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुंदर सिंह की अचानक मौत से पुलि