Ticker

6/recent/ticker-posts

माध्यमिक विद्यालयो की जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 माध्यमिक विद्यालयो की जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- माध्यमिक विद्यालयो की जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ियों का चयन मण्डल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया। 
जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एच.पी. इंटर कॉलेज छुटमलपुर और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर के द्वारा संयुक्त रूप से बालक एवम बालिकाओ की माध्यमिक विद्यालयो की जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। जिसमें कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का चयन मण्डल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 
जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के आयोजिक सोनिया पंवार व मुकेश राही ने बताया की प्रतियोगिता में बसन्त उपाधाय के द्वारा मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता के सफल समापन में मुख्य रूप से जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी, राजकुमार तोमर, सुबोध पुंडीर, कृष्ण कुमार सिंह, रेनू त्रिपाठी, निकुंज चौधरी, विजेंदर चौधरी, अमर सिंह, राव अफजाल अहमद, नन्द किशोर, प्रदीप, निशु प्रजापति, कंवरपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज में एन.सी.सी.86 यूपी वाहिनी एनसीसी की सीनियर डिविजन की हुई भर्ती