Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में 15 से 18 सितंबर तक होंगे यूपीसीए के अंडर-19 जोनल मैच

सहारनपुर में 15 से 18 सितंबर तक होंगे यूपीसीए के अंडर-19 जोनल मैच

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-एसडीसीए द्वारा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के तत्वावधान में अंडर-19 जोनल क्रिकेट मैचों का आयोजन 15 से 18 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।

इस संबंध में एसडीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि हमारी एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम के प्रयास से सहारनपुर को यह उपलब्धि हासिल हुई है। राजीव गुप्ता ने कहा कि ये मुकाबले अंबाला रोड स्थित ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल के मैदान और एमसीएस क्रिकेट अकादमी शेखपुरा मैदान पर खेले जाएंगे। एसडीसीए के सचिव लतीफ़-उर-रहमान ने जानकारी दी कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर को मेरठ-ए और सहारनपुर-ए की टीमें ज्ञानकलश स्कूल मैदान पर आमने-सामने होंगी, जबकि मुरादाबाद-ए और सहारनपुर-बी का मुकाबला एमसीएस क्रिकेट अकादमी शेखपुरा मैदान पर खेला जाएगा। इसके अगले दिन यानी 16 सितंबर को मेरठ-बी और अलीगढ़ का मैच ज्ञानकलश स्कूल में होगा, वहीं मेरठ-ए और मुरादाबाद-ए की भिड़ंत एमसीएस क्रिकेट अकादमी मैदान पर होगी।अगले दिन मुरादाबाद-बी और अलीगढ़ की टीमें फिर ज्ञानकलश स्कूल मैदान पर उतरेंगी।इसी दिन सहारनपुर बी और मेरठ बी की टीमें आपस में भिड़ेंगी।प्रतियोगिता का समापन 18 सितंबर को होगा जब सहारनपुर-ए और मुरादाबाद-बी के बीच मैच ज्ञानकलश स्कूल मैदान पर खेला जाएगा। सभी खिलाड़ियों को सुबह 7:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा, टॉस का समय सुबह 8:00 बजे और मैच की शुरुआत 8:30 बजे से होगी।टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए यूपीसीए ने चयनकर्ता, अम्पायर और स्कोरर भी नियुक्त किए हैं। चयनकर्ताओं में सौरभ दुबे और बिजेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अम्पायर के रूप में राहुल सिंह और जतिंदर सिंह 15 से 17 सितंबर तक अपनी सेवाएँ देंगे, जबकि विवेकानंद मलिक और दीपक सैनी पूरे टूर्नामेंट यानी 15 से 18 सितंबर तक अंपायरिंग करेंगे। स्कोरिंग का दायित्व 15 से 17 सितंबर तक प्रणब दास और 15 से 18 सितंबर तक मोहम्मद कासिम निभाएंगे।क्रिकेट प्रेमियों में इन मैचों को लेकर गहरी उत्सुकता है। स्थानीय खिलाड़ियों को अपने होम ग्राउंड पर मेरठ, मुरादाबाद और अलीगढ़ जैसी मजबूत टीमों से भिड़ने का अवसर मिलेगा। एसडीसीए का मानना है कि यह टूर्नामेंट न केवल युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका देगा, बल्कि सहारनपुर में क्रिकेट को नई ऊर्जा और पहचान भी प्रदान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम