उद्यमियो ने केक काटकर मनाया इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का 40वाँ स्थापना दिवस
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के सदस्यों ने आईआईए कार्यालय, ट्रेड सेंटर, प्रताप मार्केट, सहारनपुर पर एकत्र हुए और हर्षाेल्लास के साथ संगठन का 40वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी उद्यमियो ने मिलकर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि* आईआईए एक प्रतिष्ठित औद्योगिक संगठन है, जिसकी स्थापना 13 सितम्बर 1985 को हुई थी। स्थापना के बाद से संगठन ने उद्योग जगत, विशेषकर लघु, छोटे एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के उत्थान और प्रगति के लिए निरंतर कार्य किया है। आईआईए ने उद्यमियों की समस्याओं को सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुँचाकर उनके समाधान में अग्रणी भूमिका निभाई है। साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं एवं सेमिनारों के माध्यम से उद्योगों को नवीनतम तकनीक और नीतिगत जानकारी उपलब्ध कराई है इसी कारण आज 15000 से ज्यादा सदस्य उद्यमी आईआईए परिवार का हिस्सा है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने कहा कि* आईआईए आने वाले समय में उद्योगों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन की दिशा में विशेष कार्य करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि “आईआईए का 40 वर्षों का यह सफर पूरे उद्योग जगत के लिए प्रेरणादायक है और हमारा उद्देश्य आने वाले समय में एमएसएमई को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाना है।चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने कहा कि* “आईआईए उद्योगों की आवाज़ को उठाने वाला संगठन है और बीते चार दशकों में जिस प्रकार संगठन ने उद्यमियों की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाकर उन समस्याओं का समाधान करवाया है, वह सराहनीय है।चैप्टर सचिव कुशल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन कालड़ा ने कहा कि* “संगठन ने हमेशा एमएसएमई को सशक्त बनाने का कार्य किया है। भविष्य में तकनीकी विकास और डिजिटलाइजेशन में भी आईआईए अहम भूमिका निभाएगा। संगठन ने युवाओं को जोड़कर एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया है। आईआईए केवल एक संगठन नहीं, बल्कि उद्योग जगत के लिए परिवार की तरह है, जो आगे भी उद्योगों की प्रगति में योगदान देता रहेगा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, प्रमोद सडाना एवं आर.के. धवन ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि* “आईआईए ने उद्योगों को जोड़ने और उन्हें दिशा देने का कार्य किया है। आने वाले समय में यह संगठन और भी प्रभावी भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनय दहूजा, राजकुमार अरोड़ा, अरविंद खन्ना, सुनील अरोड़ा, जिला उद्योग बंधु कन्वीनर सुनील सैनी, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र एवं खाद्यय विभाग कन्वीनर अनुज कुमार जैन, यूपीसीडा एवं आयुष विभाग कन्वीनर शिवम गोयल, कामधेनु उद्योग नगर कन्वीनर अतीश गुप्ता, को-कन्वीनर गुलशन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अमित अरोड़ा, सुरेश बजाज, राजकुमार कश्यप, स. पुष्पेदर सिंह आदि बड़ी संख्या में उद्यमी एवं सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने संगठन की चार दशक की गौरवशाली यात्रा को याद करते हुए इसे और अधिक सशक्त बनाने का आवाहन किया।
0 टिप्पणियाँ