देवी देवताओं के अंगवस्त्र चोरी कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- कस्बे के भाटखेड़ी रोड़ स्थित जाहरवीर गोगा म्हाडी धर्मस्थल में स्थापित अनेकों देवी देवताओं की प्रतिमाओं से अंगवस्त्र चोरी कर क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया जिसका चंद घंटे में ही पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार भाटखेडी रोड पर जाहरवीर गोगा म्हाडी धर्मस्थल है जहां पर माता शेरावाली, गुरु गोरखनाथ व भोलेनाथ की भी प्रतिमा स्थापित है रोजाना की भांति मंगलवार की सुबह म्हाडी पर पूजा अर्चना के लिए म्हाडी पुजारी विशंभर दास कश्यप के पुत्र चेतन कश्यप वहां प्रतिमाओं से अंगवस्त्र गायब देख आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने तुरंत सूचना अपने परिजनों व अन्य लोगों को दी तो, वहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। पुजारी विशंभर दास कश्यप ने थाने में तहरीर देकर बताया कि धर्मस्थल में भैरवनाथ, मछिन्द्रनाथ व गोरखनाथ की प्रतिमा रखी हुई है जिनसे अंगवस्त्र व एक चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया। सूचना मिलते ही मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने धर्मस्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और क्लू मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का चंद घंटे में ही खुलासा कर दिया। आरोपी की पहचान पड़ोस के ही रहने वाले अभिषेक पुत्र संदीप के रूप में हुई है जिसके कब्जे से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व आपसी सौहार्द बिगाड़ने सहित सुसंगत धाराओं में निरुद्ध करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी द्वारा अंगवस्त्र (ड्रेस) पड़ोस में ही संचालित आटा चक्की वाली जगह में कुछ वस्त्र डाल दिए जिससे कि हिन्दू मुस्लिम का रंग दिया जा सके लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते बड़ी घटना होने से बचा लिया और मामले का सफल खुलासा कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ