Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) ने अध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में मासिक मीटिंग कर विद्युत अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) ने अध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में मासिक मीटिंग कर विद्युत अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) की आयोजित मासिक बैठक में विधुत सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन विद्युत अधिशासी अभियंता को सौंपा।

मंगलवार को भाकियू ब्लाक अध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में मासिक मीटिंग का आयोजन अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय प्रांगण में किया गया। जिसमें किसानों की बिजली आरसी, स्मार्ट मीटरों को जबरन लगाना सम्बंधी समस्याओं पर रोष प्रकट करते हुए विचार विमर्श किया।बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन अधिशासी अभियन्ता विजय कुमार को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गांवो में किसानो व मजदूर लोगों के घरो पर स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं जो 30 गुणा तेज चलते पाये गये हैं। इन पर रोक लगायी जाये। किसानों के अधिक विद्युत बिल भेजे जा रहे है। उक्त विद्युत बिलों को सही कराया जाये। इसके अलावा किसानों की आर०सी० काटी जा रही है जिस पर रोक लगायी जाये।गरीब मजदूरों से विद्युत लाईनमैन अवैध उगाही कर रहे हैं। विद्युत विभाग में भृष्टाचार चरम सीमा पर है। ज्ञापन में उक्त स्मार्ट मीटरों की जाँच कर उक्त मीटरो पर रोक लगाने की माँग की गई है। इस दौरान चौधरी गलिब प्रधान, तहसील अध्यक्ष शेर सिंहप्रधान,चौधरी योगेंद्र, सरवर प्रधान,सतीश कुमार,ऋषिपाल आदि  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवी देवताओं के अंगवस्त्र चोरी कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार