Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया गया संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया गया संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा "संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में पांच संकल्प लेकर "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" का उद्घोष कर इस संकल्प को आत्मसात् करेंगे।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के *प्रदेश संयुक्त महामंत्री चौधरी रविन्द्र पंवर* ने कहा कि  देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी बोर्ड्स से मान्यता प्राप्त कक्षा 12 तक के सभी जनपदों के एक लाख  विद्यालयों में कल 1 सितंबर 2025 को "हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान" संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जनपद सहारनपुर मे व आज पूरे देश भर में लगभग 5 लाख विद्यालयों में या कार्यक्रम। आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी पांच  संकल्प लिए गये।संकल्प दिवस 1 सितंबर 2025 का दिन केवल एक कार्यक्रम आयोजन तिथि मात्र नहीं है, बल्कि शैक्षिक जगत में एक इतिहास रचने वाला क्षण है जिसमें लाखों विद्यालयों के लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी एक साथ उद्घोष कर संकल्प लिया कि "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" है। *जिला महामंत्री वैभव चौहान* ने कहा हम सब मिलकर यह संकल्प लिया कि विद्यालय केवल भवन नहीं है बल्कि संस्कारों का तीर्थ है।विद्यालय को भारत में हमेशा विद्या का मंदिर माना गया है। "सा विद्या या विमुक्तये" अर्थात विद्या वही है जो हमें अज्ञान और बंधनों से मुक्त करे।1 सितंबर  2025 का "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" संकल्प कार्यक्रम प्राचीन भारतीय परंपरा में शिक्षा के उद्देश्य का संवाहक एवं संवर्धक बना जिससे चरित्र निर्माण, व्यक्ति निर्माण एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा एवं विद्यार्थी व शिक्षक मिलजुल कर शैक्षिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए कार्य करेंगे।
हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक  पांच संकल्प ली गई , हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे।2- हम विद्यालय के संपदा ,संसाधन तथा समय को राष्ट्र धन मानते हुए उनका संरक्षण एवं विवेक पूर्वक उपयोग करेंगे।3- हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहां कोई भेदभाव नहीं होगा ।हम सभी सम भाव से सीखने और सीखने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।4- हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं अपितु चरित्र निर्माण , आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। 5- हम विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं अपितु संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। हम यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि "हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।" जनपद सहारनपुर में अत्यधिक वर्षा होने के बावजूद भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाया गया जनपद। में लगभग 1074 विद्यालयों में यह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया जिसमें लगभग।5125 शिक्षक/ शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र, अनुदेशको ,फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया साथ ही। *86537 विधार्थियों* ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जनपद सहारनपुर में के इतिहास में पहली बार सभी विद्यालयों में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इसके लिए जनपद सहारनपुर की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पूरी टीम बधाई कि पात्र है। कार्यक्रम के संयोजक रोबिन मित्तल सह संयोजक जनेश्वर प्रसाद, अशोक रावल जी, सविता यादव जी मुख्य भूमिका में रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन