Ticker

6/recent/ticker-posts

लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर किये जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन गुरु नानक बॉयज इंटर कालेज में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करके किया गया।

इस अवसर पर कालेज के 5 सम्मानीय शिक्षकों सतेंद्र पाल सिंह,सुबेग सिंह, अवतार सिंह,विजय कुश,श्रीमती गुरमिन्दर कौर को माल्यार्पण कर,शाल ओढ़ाकर एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला0 विनय सिसोदिया जी द्वारा प्रदत्त सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय लूथरा व पूर्व रीजन डी0एस0जुनेजा ने कहा कि गुरु का शिष्य के जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव होता है।जीवन में सही गलत का निर्णय लेना और सदमार्ग पर चलना गुरु के द्वारा दिये गए ज्ञान से ही सम्भव होता है।सचिव ला0 मनजीत सिंह व कार्यक्रम चेयरमैन ला0 कवरदीप सिंह ने कहा जिस प्रकार से कुम्हार कच्ची मिट्टी से घड़े का निर्माण करता है,उसी प्रकार से शिक्षक भी अपने शिष्य के भविष्य का निर्माण करता है व अपने ज्ञान द्वारा शिष्य के जीवन के अंधकार को दूर कर शिक्षा व संस्कार का ज्ञान भरता है।पूर्व रीजन चेयरपर्सन ला0 संजय भसीन ने कहा कि मां प्रथम गुरु होती है।भारतीय परम्परा में गुरु को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है,क्योंकि भगवान से मिलने का मार्ग भी गुरु ही सिखाता है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय लूथरा,सचिव मंजीत सिंह,कार्यक्रम चेयरमैन कंवर दीप सिंह,डी0एस0 जुनेजा,चरनजीत सिंह,जगजीत सिंह, अतर सिंह,नरेंद्र शर्मा,मनोज सैनी,रेनू वर्मा कालेज के छात्र आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री नरेंद्र शर्मा ने द्वारा किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूर्व ब्लॉक व वरिष्ठ भाजपा नेता नक्षत्र पँवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग