पंजाब बाढ पीड़ितों की मदद के लिए बढ-चढ कर सहयोग कर रहे क्षेत्र के लोग
गुरूद्वारा साहिब में वितरण के लिए एकत्र किया जा रहा सामान
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- पंजाब में सैकड़ों गांवों में आई बाढ में जरूरतमंदों की मदद के लिए क्षेत्र के लोग बड़े पैमाने पर सहयोग कर रहे है। कई गांवों से ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा रसद का सामान लेकर पंजाब की ओर ले जाया गया है।वहीं, गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में रसद व अन्य सामान एकत्र किया जा रहा है जिसमें नगर व गांवों के लोग खुले दिल से सहयोग कर रहे है।
पंजाब बाढ पीडितों की मदद के लिए गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में सामान एकत्र किया जा रहा है।जिसका योजनाबद्ध तरीके से कमेटी द्वारा पंजाब के बाढग्रस्त इलाकों में वितरित किया जाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से गुरूद्वारा साहिब के बरामदा अनाज व अन्य सामान से भर गया है। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि पंजाब के बाढग्रस्त लोगों की मदद के लिए देवबंद क्षेत्र के लोग जी जान से मदद कर रहे है। गांव दुगचाड़ी, दिवालहेड़ी, चंदपुर, झबीरन, भायला, मकरबा, मानकी आदि से गांव वाले व नगरवासी बडी मात्रा में गेंहू, चावल, पानी की बोतल, रस, तेल, चना व दाल लेकर पहुंच रहे है। नगदी की भी सेवा आ रही है। उन्होंने बताया कि उनका मकसद इस सामान को जरूरतमंद के हाथ तक पहुंचाना है। पंजाब के गांवों से पानी उतरने के बाद योजना बनाकर इसका वितरण किया जाएगा। गुरूद्वारा कमेटी ने ग्राम व नगर वासियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सतीश गिरधर, श्याम लाल भारती, बालेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह उप्पल, सचिन छाबड़ा, राजेश अजमानी,अमनदीप सिंह,गगनदीप सिंह, प्रिंस कपूर, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह, हर्ष भारती, युवराज सिंह, राजपाल सिंह, प्रिंस बेदी, अर्पित सचदेवा, मोहित मल्होत्रा, सन्नी सेठी, खुशप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगली, कपूरी, मिरगपुर समेत अनेकों ग्रामों से युवा टै्रक्टर ट्रालियों, छोटा हाथी व कारों के जरिए समान पंजाब भेज रहे है।
0 टिप्पणियाँ