Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक

शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-श्री मनीष बंसल, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावित मतदेय स्थलों के भवनों का चयन तथा निर्धारण उपरान्त जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने एवं प्रस्तावित मतदेय स्थल सूची पर आपत्ति, सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तावित मतदेय स्थल सूची को पढकर सुनाया गया। उक्त प्रस्तावित मतदेय स्थल सूची पुनः राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की सूची के सम्बन्ध में जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय चकहरेटी व प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर के बूथों को पुनः सत्यापन हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि यदि मतदाताओं की संख्या अधिक हो जाती है तो केन्द्र में सहायक मतदेय स्थल बनाये जाने हेतु पर्याप्त संख्या में कमरे उपलब्ध है अथवा नही। बैठक में अवगत कराया गया कि मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में यदि किसी दल को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह अपने सुझाव लिखित में जिलाध्यक्ष के लैटर हैड पर दिनांक 08-09-2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त करा सकते है। संतोष बहादुर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरठ खण्ड स्नातक के लिए 79 मतदेय स्थल व 18 मतदान केन्द्र तथा मेरठ खण्ड शिक्षक के लिए 14 मतदेय स्थल व 13 मतदान केन्द्र प्रस्तावित किये गये है।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि आयोग के मानक के अनुरूप मतदान स्थल बनाये जाने हेतु भवन का चयन कर स्पष्ट आख्या एवं प्रस्ताव संबंधित अधिकारी प्रस्तुत करें।सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि वर्तमान समय विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के मतदेय स्थलों में अनुभागों का सृजन किये जाने का कार्य भी गतिमान है। निकट भविष्य में 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का सम्भाजन कराया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु भी आप अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते है।समस्त दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वह प्रारूप बीएलए-2 पर अपने दल के बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति कर लें एवं नियुक्ति उपरान्त एक सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।बैठक में डा0 महेन्द्र सैनी, जिलाध्यक्ष, भाजपा, श्री ललित कटारिया, महामंत्री भाजपा, श्री अब्दुल गफूर, प्रतिनिधि सपा,  श्री राजकुमार पंवार, जिलाध्यक्ष, अपना दल एस0, श्री मनीष त्यागी, शहर अध्यक्ष, इंडियन नेशनल कॉंग्रेस, श्री सुधांशु धनगर, पीए सांसद श्री इमरान मसूर इंडियन नेशनल कॉंग्रेस, श्री सुनीश प्रधान, जिला प्रभारी बसपा, श्री अनिल धारिया, अध्यक्ष सहारनपुर नगर विधानसभा तथा श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशाासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कुलदीप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, युवराज सिंह, उप जिलाधिकारी, देवबन्द, डा0 पूर्वा शर्मा, उप जिलाधिकारी, रामपुर मनिहारान, सुरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी, नकुड, मानवेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी, बेहट, सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी, श्रवण कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व का नौवें दिन मनाया उत्तम आकिंचन्य धर्म