जामिया रहमत (अरबिक कॉलेज) घघरौली में पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बैठक मे किया विचार विर्मश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पंजाब में आई भयानक बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए जामिया रहमत (अरबिक कॉलेज) घघरौली में आस-पास के कई गाँवों के जिम्मेदार लोग और मस्जिदों के इमाम एक सलाह मशवरा बैठक में शामिल हुए।ओर विचार विर्मश किया गया।
इस मौके पर मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी, प्रबंधक जामिया रहमत घघरौली ने कहा कि जब भी इंसानियत किसी मुसीबत में हो या कोई इंसान भूखा और परेशान नज़र आए, इस्लाम हमें सिखाता है कि हम इंसानियत की सेवा के लि-ए खड़े हों। उन्होंने कहा कि जामिया रहमत ने हमेशा मुसीबत की घड़ी में सेवा का काम किया है, चाहे कोरोना महामारी का समय हो या अन्य मौके। मौलाना ने ऐलान किया कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए बहुत जल्द ज़रूरी सामान भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आएँ और अपनी मदद जामिया में जमा करें ताकि यह राहत सामग्री समय पर पीड़ितों तक पहुँचाई जा सके। बैठक में मौजूद गाँवों के जिम्मेदार लोगों ने कुछ कमेटियाँ बनाई और वादा किया कि दो दिनों के अंदर ही वे अपनी ओर से मदद जामिया में जमा कर देंगे, ताकि इसे तुरंत पंजाब भेजा जा सके।घघरौली से चौधरी हाशिम, चौधरी नदीम, सादिक मिस्त्री, चौधरी यूनुस, चौधरी अब्दुल वाजिद, सलीमपुर गदा से मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद नौशाद, मशकूर, साबिर, चैंची से मोहम्मद अशरफ, रियाज़, नौशाद भाई, असलम प्रधान, पठान होरा से हाफिज़ शमीम, लियाकत अमीर साहब, हाजी मुनीर, हाफिज़ फरहत, कारी तारिक, लोदीपुर से चौधरी हुसैन, चौधरी अनीस, मोहम्मद राशिद, चौधरी जाबिर, हाजी अतीक, मिस्त्री अमजद, भोजपुर से मोहम्मद फरहान, अब्दुर्रहमान, मज़कर, शुऐब, मिस्त्री फ़ुरकान, साढोली कदीम से कारी अब्दुल कादिर, मौलाना इबरार, मुस्तफा अमीर साहब, मास्टर नवाब, आक़िल भाई, नानौली से मोहम्मद शाबान, हाफिज़ हामिद, मौलाना मुख़्तार मजाहिरी, दबकोरा से हाजी सलमान, हाजी नदीम, सफदर चेयरमैन, रसूलपुर से हाजी महरबान, ग़ालिब हसन, इरफ़ान भाई और टोडरपुर से चौधरी दिलशाद, और इसके अलावा चौधरी रामू और उनके साथी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ