Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल की टीम ने जीती ओवर ऑल ट्रॉफी

प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल की टीम ने जीती ओवर ऑल ट्रॉफी

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय (बालक/बालिका) जूडो प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल के बलबूते सहारनपुर मंडल की टीम ने 118 अंको के साथ ओवर ऑल ट्रॉफी प्राप्त की जबकि 114 अंकों के साथ मेरठ मण्डल ओवर ऑल रनरअप बना। प्रतियोगिता में अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

जनपद क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में 69वीं चार दिवसीय प्रदेशीय विद्यालयीय (बालक एवं बालिका) जूडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 26 से 29 सितम्बर 2025 तक किया गया। जिसमें 14 मंडलों से लगभग 561 खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्गाे मे प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुंबर के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक द्वारा मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के समक्ष स्वागत गान आर्य कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। समूह गान दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा मनमोहन प्रस्तुति पेश की गई। 
जनपद क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुम्बर के समक्ष दो मुकाबले करवाये गये। जिसमें सीनियर बालिका वर्ग +73 किग्रा. भार वर्ग में मुरादाबाद मंडल की तराना जहां एवं मेरठ मंडल की शीतल राठी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुरादाबाद मंडल की तराना जहां ने गोल्ड मेडल तथा मेरठ मंडल की शीतल राठी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग -81किग्रा. भार वर्ग में गोरखपुर मंडल के आदित्य कुमार तथा सहारनपुर मंडल के हर्षित धीमान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें सहारनपुर मंडल के हर्षित धीमान ने गोल्ड मेडल तथा गोरखपुर मंडल के आदित्य कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 118 अंको के साथ सहारनपुर मंडल ने ओवर ऑल ट्रॉफी प्राप्त की तथा 114 अंकप्राप्त कर मेरठ मण्डल ओवर ऑल रनर अप बना। उन्होने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग में सहारनपुर मण्डल प्रथम, गोरखपुर हॉस्टल द्वितीय। जूनियर बालिका वर्ग में मेरठ मण्डल प्रथम, सहारनपुर मण्डल द्वितीय। सीनियर बालिका वर्ग में सहारनपुर मण्डल प्रथम,  मेरठ मण्डल द्वितीय। सब जूनियर बालक वर्ग में सहारनपुर मण्डल प्रथम, मेरठ मण्डल द्वितीय। जूनियर बालक वर्ग में मेरठ मण्डल प्रथम, सहारनपुर मण्डल द्वितीय। सीनियर बालक वर्ग में सहारनपुर मण्डल प्रथम, मेरठ मण्डल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जनपद क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यपाल, प्रधानाचार्या संतोष, प्रधानाचार्य डॉ. गुफरान आलम, मंडलीय क्रीडा सचिव सोनिया पंवार, राव अफजल अहमद, मुकेश राही, अमर सिंह, कृष्ण पाल सिंह, सौरभ गौतम, संजीत कुमार, संजय, सुबोध पुंडीर, राजीव थापा, शक्ति सिंह, अनुज कुमार, शुभम आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए ग्लोकल विश्वविद्यालय ने वितरित की सेनेटरी नैपकिन और जिलेट ब्लेड किट