कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए इंस्पेक्टर बीरबल ने वाहनों से हटवाए जातिसूचक शब्द
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-कोर्ट द्वारा जातीय भेदभाव खत्म करने के लिए जातिसूचक शब्दों संकेतों को हटाने के लिए ब्लॉक चौराहे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
इंस्पेक्टर बीरबल सिंह ने बताया कि कोर्ट द्वारा वाहनों या सार्वजनिक स्थानों पर जातिसूचक शब्दों को हटाने का आदेश दिया गया है जिसपर अमल करते हुए आज ब्लॉक चौराहा नागल में वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों से जातिसूचक शब्दों को हटवाकर सख्त हिदायत दी गई है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुमन यादव, एसआई योगेंद्र सिंह, एसआई नवीन जयंत, सन्नी तोमर व नितिन समेत आदि साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ