मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर मनिहारान नगर पंचायत चेयरपर्सन रेणु बालियान व बोर्ड सदस्यों से किया वर्चुअल संवाद।दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो के कॉलिंग के माध्यम से नगर पंचायत चेयरपर्सन व बोर्ड के सदस्यों से संवाद किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर मंडल की नगर पंचायत चेयरपर्सन व बोर्ड के सदस्यों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संवाद किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2047 में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा करने के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने नगर पंचायत की आय के स्रोत बढ़ाने,नगर पंचायत कार्यालय पर सार्वजनिक बैठक करने जिसमें किसी जनप्रतिनिधि को बुलाने व जनता से संवाद करने के निर्देश दिए।वार्ड सभासदों को अपने वार्डो में जाकर कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताने और अन्य आवश्यक विकास कार्यो के बारे में सुझाव लेने के निर्देश दिए।चेयरपर्सन श्रीमती रेणु बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि स्वच्छता व जलापूर्ति व्यवस्था लगातार बेहतर रही है।स्वकर प्रणाली पर कार्य चल रहा है।नगर पंचायत के सभी वार्डो में भरपूर निष्पक्ष विकास कराया जा रहा है।वीडियो कॉलिंग बैठक की समाप्ति के बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने बताया कि पूरे सहारनपुर मंडल में से आज की बैठक के लिए केवल रामपुर मनिहारान नगर पंचायत बोर्ड का चयन किया गया है जो हमारे लिए गर्व का विषय है।उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन रेणु बालियान और हम सम्पूर्ण नगर के सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं जिसमें पूरा बोर्ड भरपूर सहयोग कर रहा है।इस दौरान अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा, सभासद नफ़ीस सैफ़ी,नदीम अहमद,सचिन रोहिला,प्रवीण कुमार, नितिन,रहमान इदरीसी,सभासद प्र0 आफ़ताब मलिक, जानी,अमन वाल्मिकी,शुऐब अहमद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ